नवयुग समाचार
बहराइच जून। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की उपस्थिति में उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में जनपद सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अवैध अतिक्रमण को हटाने, कृषकों को पर्याप्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, बन्द/खराब पड़े नलकूपों को दुरूस्त कराने, विद्युत, नलकूप, भूमि संरक्षण विभाग से सम्बन्धित आख्या का निस्तारण किया गया। बैठक में विद्युत विभाग से किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराज़गी जतायी।
बैठक का संचालन नोडल अधि.अभि. स.न.ख.-5 दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर अधि.अभि. स.न.ख. खण्ड-3 अनिल कुमार, अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-प्रथम नानपारा/बहराइच के चौधरी राम सिंह, नलकूप खण्ड विनय कुमार, सरयू नहर खण्ड-नानपारा की सुश्री आकांक्षा यादव, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, भूमि संरक्षण विभाग से राम चन्द्रन व ओम प्रकाश, सरयू नहर खण्ड-2, गोण्डा के अवर अभि. चन्द्रहरी यादव, सरयू नहर खण्ड-प्रथम, बहराइच के सहा.अभि. हिमगिरी यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।