अब लाभार्थियों को मिलता है सीधे लाभ-सांसद

लाभार्थियों को सांसद, विधायक ने बांटे प्रमाण पत्र

अलीगंज– केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित व्यक्तियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्रों को चाबियां बांटी गई।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पिछली सरकार में योजनाओं का लाभ पात्रों तक न पहुंचकर बीच में ही बंदरबांट कर लिया जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में जाते है।

डीएवी इण्टर कालेज में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के चलते आज गरीब, किसान, बेरोजगार लाभान्वित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना से लाखों गरीब मरीजों का उपचार सरकारी व निजी हास्पीटलों में निःशुल्क किया जा रहा है, जिसका खर्चा सरकार वहन कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि हर बेघर का अपना स्वयं का हो, इसको साकार किया गया है। आज लाखों लोगों को आवास बनाने के लिए धन दिया गया है।

वहीं रेहडी पटरी वालों को व्यापार करने के लिए बिना गारंटी के दस हजार रूपए दिलवाए गए है।

विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के पथ पर चल रही है। उन्होंन कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

आवास, पेयजल, सडक, निःशुल्क राशन के अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओं को सरकार घर-घर तक पहुंचा रही है।

लाभार्थियों को उज्जवला योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, सोलर पैनल, स्वरोजगार योजना आदि से लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवधेश वाजपेयी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 अशोक रतन शाक्य, जिला महामंत्री आशीष राजपूत, बीडीओ दिनेश शर्मा, ईओ कृष्ण प्रताप सरल, पीडी निर्मल द्विवेदी, डा0 वीरेन्द्र सिंह, लोकपाल शाक्य, नीलेश, शिवम गुप्ता, मुकेश राजपूत, पन्नालाल राजपूत, सम्यक शाक्य सहित बडी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *