बिल्हौरः सिविल सेवा में हिंदी माध्यम से देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली आईएएस कृतिका मिश्रा को बिल्हौर बार एसोसिएशन ने सम्मानित किया। कृतिका को गुलाबी पगड़ी पहनाई गई।
प्रतीक चिन्ह ,अंग वस्त्र तथा बुके भेंट किया गया। इस अवसर पर मीडिया, से मुखातिब होते हुए कृतिका ने कहा कि इसी तहसील के अंतर्गत शिवराजपुर के काकू पुर रब्बन की मैं मूल रूप से निवासी हूं ।
प्रारंभ से ही मेरा लगाव बिल्लौर क्षेत्र से है । यहां पर हमारा आना जाना अक्सर होता रहता था । आज हमारे अधिवक्ता बंधुओं ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया है, मैं अभिभूत हूं , उन्हें बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं।
स्वागत समारोह में कृतिका के पिता डॉ दिवाकर मिश्र का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बिल्लौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविनेश यादव, कौशल किशोर अवस्थी, डॉ अजय मोहन शुक्ला, जनार्दन यादव, अभिषेक पांडे, सुरेश कुशवाहा, निशू कटिहार व शीलू अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता तथा सामान्य जन उपस्थित थे ।
स्वागत समारोह का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर अवस्थी ने किया।