अलीगंज– थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुरा में एक पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे, ईंट पत्थर चले। घटना के आधा दर्जन लोग घायल हुए है। दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। वहीं घायलों का उपचार करवाया गया है।
गांव फर्दपुरा निवासी विनय कुमार पुत्र साधू सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि मेरे पिता अपने घर पर थे तभी गांव के ही अजय सिंह, विजय सिंह, गोपाल पुत्रगण देवीदयाल तथा सुमित पुत्र अजय सिंह घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डण्डों से मारपीट करने लगे, जिससे वह व उसके पिता घायल हुए है।
वहीं दूसरे पक्ष के अजय सिंह पुत्र देवीदयाल वर्मा ने प्राथमिकी में कहा है कि 13 जून को शाम 7 बजे अपने परिवार के घर पर था। इस दौरान उसकी बहन सुलेका की फोटो विनय कुमार खींचने लगा।
जब विनय को फोटो खींचने से मना किया तो उसने विपिन कुमार पुत्रगण साधू सिंह तथा साधू सिंह पुत्र नेत्रपाल को बुला लिया और लाठियों, ईंटों से मारपीट करने लगे तथा ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश