खेत की रखवाली गए युवक को कुछ दबंगों ने हाथ पैर बांधकर पीटा, थाने पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही।

जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच

महसी/ बहराइच। महसी थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवगढ़ दाखिला सिकंदरपुर निवासी लवकुश तिवारी अपने खेत में उड़द बोया हुआ था जिसकी रखवाली करने के लिए दिनांक 15/06/ 2023 को समय करीब रात में 11 बजे टॉर्च लिए बैठा हुआ था

कि विपक्षियों ने लवकुश पर जानलेवा हमला कर दिए। लवकुश ने प्रार्थना पत्र देकर हरदी थाने में बताया कि मुझे विपक्षी पवन मिश्रा पुत्र अमृतलाल मिश्रा व रामू पुत्र नन्हें एक अज्ञात व्यक्ति निवासी बेटौरा दाखिला लखनापुर ने मुझे मेरे ही गमछे के तीन

भाग करके पैर और दोनों हाथ बांध दिए बाकी एक हिस्सा गमछा का मुंह में भरकर मारने लगे, तब तक मेरे चाचा घर से खाना खाकर वह भी खेत की रखवाली के लिए आ रहे थे खेत में कुछ चिल्लाहट की आवाज सुनकर उन्होंने टॉर्च लगाया तो यह तीनों लोग वहां से

भाग निकले जिसकी सूचना मैने हरदी थाने में प्रार्थना पत्र दिया 24घंटे बीत जाने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैं दोबारा थाने पर गया और पूछा कि मैंने प्रार्थना पत्र दिया था उसका क्या हुआ तब मेरा प्रार्थना पत्र थाने पर ढूंढा गया फिर भी नहीं मिला तब हमसे बताया गया

कि आप दूसरा प्रार्थना पत्र दे दो तो मैंने दूसरा प्रार्थना पत्र लिखवा कर दिया। जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है लवकुश तिवारी ने बताया कि 3 दिन से बराबर थाने के चक्कर काट रहा हूं और

जबकि मेरे शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं फिर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, उधर विपक्षियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं।

मुझे तो भय लग रहा है कि कहीं मौका पाकर विपक्षी फिर से ना हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दें, फिर जिम्मेदार कौन बनेगा। जिससे मैं आहत होकर पुलिस अधीक्षक बहराइच से मिलने के लिए जाउंगा और अपनी बीती बताऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *