फिजियोथेरेपी उपकरण बच्चों के विकास में फायदेमंद होंगे: श्वेता दीवान

बिलासपुर लेडीज सर्किल 144 ने विशेष बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी उपकरण प्रदान किए।

बिलासपुर,छत्तीसगढ़। बिलासपुर लेडीज सर्किल 144 एवं बिलासपुर राउंड टेबल 283 द्वारा विशेष बच्चों के लिए जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल में फिजियोथेरेपी उपकरण प्रदान किए।

इसका उद्घाटन विनोबा नगर स्थित विद्यालय में सफलतापूर्वक किया गया।

स्कूल स्टाफ, फिजियोथेरेपी ट्रेनर ऋचा शर्मा, प्रिंसिपल मैडम श्वेता दीवान और बिलासपुर लेडीज सर्किल -144 की अध्यक्ष सर्कलर. गिन्नी कौर छाबड़ा और कोषाध्यक्ष सर्कलर देवांशी सराफ और बिलासपुर राउंड टेबल -283 से टैबलर नवदीप सिंह छाबड़ा और टेबलर साजिद वनक और कुछ विशेष छात्र उपस्थित थे।

जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता दीवान ने BLC-144 और BRT-283 को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा ये उपकरण इस स्कूल में पढ़ने वाले 150 बच्चों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होंगे।

इसके साथ ही बच्चों को बाहर से स्कूल के अंदर ले जाने के लिए व्हील चेयर भी प्रदान की गई ।

इस नेक कार्य में लेडीज सर्किल एरिया 3 की चेयरपर्सन अंकिता अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *