मृतक के भाई ने कोतवाली जैथरा में नामदर्ज दर्ज कराया मुकद्दमा।अलीगंज। अली गंज थाना क्षेत्र के कोतवाली जैथरा में एक युवक अपनी मैक्स पिकअप लेकर घर से गया था तभी रास्ते में किसी से कहासुनी हो गयी और गाली गलौज होने लगी और उसने देख लेने की बात कही देर शाम तक वहःघर नही पहुँच तो परिजनों ने उसकी तलाश की तलाश करने में घण्टों बीत गए।देर रात्रि में उसकी पिकअप एक खेत में खड़ी पायी गयी वही कुछदूरी पर उसका शव भी पड़ा था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये एटा भेज दिया वही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र जैथरा निवासी शास्त्री नगर के रहने वाले दीपक पुत्र रवेन्द्र ने कोतवाली जैथरा में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भाई चेतन अपनी मैक्सपिकअप लेकर घर से बाजार की तरफ जा रहा था तभी सामने से ग्राम निरुक नगला निवासी आकाश पुत्र अनोखेलाल अपनी बाइक से बोतल में पेट्रोल लेकर आ रहा था अचानक घर के सामने घर के सामने बाइक की व्रेक लगायी और पेट्रोल की बोतल जमीन पर गिर गयीऔर पेट्रोल की बोतल मैक्स गाड़ी के टायर के नीचे आ गयी और पेट्रोल फैल गया इतने पर दोनों में गाली गलौज होने लगी और मारपीट हो गयी गला भी दबाया गया किसी तरह उसने अपने को बचाया तभी आकाश ने कहा कि तुझे शाम तक देखेंगे। इसके बाद मेरा भाई देर शाम तक घर वापिस नही आया तो परिजनों को चिंता हुईजगह जगह फोन किया लेकिन कुछ पता नही चल सका फिर उसकी खोज में देर रात्रि तक खोजते रहे काफी देर बाद डिप्टी के खेत के पास ग्राम जखा पहुँचे तो वहाँ पर देखा कि पिक अप गाड़ी खड़ी थीवही मेरा भाई मर्त हालत में पड़ा था गोली लगने के निशान भी थे पीड़ित ने आकाश पुत्र अनोखेलाल निरुक नगला जैथरा के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया वही परिजनों में कोहराम मच गया।शव रखकर जाम लगाया ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द किया जाये गिरफ्तार!अलीगंज। जैथरा में मैक्स पिकअप स्वामी की गोली मारकर हत्या कर देना शव को झड़ियो में फेंक देना मृतक शव को देखकर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश हो गया आक्रोशित भीड़ ने एटा अलीगंज पर मार्ग पर जाम लगा दिया जाम लगते ही यातायात अवरुद्ध हो गया घण्टों जाम लगा रहा वही पुलिस को जाम खुलवाने के कड़ी मशक्कत करती रही काफी मात्रा में फ़ोर्स मौजूद था जाम में आक्रोशित लोगो को पुलिस का भय नही था।स्थति काबू न होते देख जाम खुलवाने के लिये अलीगंज एसडीएम मानवेन्द्र सिंह व सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर पहुँच गये आक्रोशित भीड़ को समझाया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।तब कही आक्रोशित भीड़ ने जाम को खोला जाम में सैकड़ो की तादात में महिला पुरुष मौजूद थे।वही पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में जगह जगह दविशे दी जा रही है।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश