वैभव शुक्ला /नवयुग समाचार
अमानीगंज/अयोध्या
विकासखंड के विभिन्न गांवों में चल रही आशा बहू चयन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है इसके बाद इनका होने वाला प्रशिक्षण रोक दिया गया है
सीएमओ डॉ अजय राजा ने बताया कि मामले में लेनदेन और नियमों के विपरीत नियुक्ति की शिकायत भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष अजय चौरसिया ने की थी
जिसके बाद अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने उपरोक्त प्रकरण मे सांसद ने सीएम ओ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराकर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति करने के लिए कहा था अमानीगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत रौतांवा जगदीशपुर डीली सरैया
अटेसर व सरौली में आशा बहुओं की चयन प्रक्रिया चल रही थी जहां सीएससी खंडासा के कर्मचारियों एवं कतिपय ग्राम प्रधानों व दलालों के माध्यम से लेनदेन करके गलत तरीके से नियुक्ति करने का आरोप जगदीशपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष अजय चौरसिया ने लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इसकी शिकायत की बात ना बनने पर मामला
सांसद लल्लू सिंह के पास पहुंचा और उन्होंने इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के लिए कहा की गई शिकायत के अनुसार सीएचसी खंडासा में आशा बहुओं की चयन प्रक्रिया में पैसे का लेनदेन करके अपात्र व बिना गांव सभा की खुली बैठक करे लोगों का चयन कर दिया गया
और पात्र लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई इस संबंध में जब पीड़ित ने पहले सीएससी अधीक्षक खंडासा से जानकारी चाहिए तो उन्होंने कहा कि वह अब कुछ नहीं कर सकते इसके बाद मामला सीएमओ और उसके बाद जिले के सांसद के पास पहुंच गया सीएचसी खंडासा के अधीक्षक आनंद सिन्हा ने
बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा ने इस संबंध में 4 सदस्य टीम का गठन कर दिया है जो 24 जून को सीएचसी खंडासा पर आकर पूरे मामले की जांच करेगी उन्होंने यह भी बताया कि चयनित लोगों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया रोक दी गई है सूत्रों का कहना है
कि चयन प्रक्रिया में सीएचसी के ही एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जिसके माध्यम से यह पूरा खेल और पैसों का लेनदेन हुआ है।