स्टे जमीन पर पड़ोसी कर रहा था निर्माण,मना करने पर मारपीट 17 पर केस

संतकबीरनगर ।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के कंवर कंवरी गांव में शुक्रवार को दो पक्षो के बीच नींव खुदाई को लेकर जमकर हुई मारपीट।घायल जगन्नाथ चौधरी पुत्र सीताराम ने बताया कि शुक्रवार को सुबह विवादित जमीन को कुछ लोगों द्वारा निर्माण के लिए नींव की खुदाई किया जा रहा था।जिसको लेकर हमारे लड़के हरभजन, मनोज, हृदयसन व नाती दीपचंद खोदने से विरोध किया तो पड़ोसी चंद्रिका ,सागर, तुलसी ,गणेश, गणेश की पत्नी, दुर्गेश ,संत कुमार ,कमलेश , कमलेश की पत्नी ,हनुमान, हनुमान की पत्नी, भरत, रामदेव ,रिंकू, अनिल, उमाशंकर व बृजेश ने लामबंद होकर फावड़ा लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें हम लोगों को काफी चोटें आई हैं। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *