जमशेदपुर शहर के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (MGM) मे भाजपा नेता विमल बैठा ने इमरजेंसी वार्ड में पाया कि स्वस्थ लाभ लोगों द्वारा इमरजेंसी वार्ड के बेड़ों पर अतिक्रमण कर आराम फरमा रहे हैं। सरकारी अस्पताल एमजीएम की लचर व्यवस्था का आलम यह है कि मरीजों को जमीन पर बैठाकर सलाइन चढ़ाया जा रहा है इसका सुध लेने वाला कोई नहीं।
भाजपा नेता विमल बैठा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही को देखें तो कई ऐसे इमरजेंसी वार्ड में मरीज बेड पर लेटे हैं
जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और ठीक हो चुके हैं लेकिन उनको इमरजेंसी वार्ड से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि गंभीर पेशेंट को गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान वेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा।
उन्हें जमीन पर बैठाकर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। विमल बैठा ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की; अस्पताल प्रबंधक ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द इमरजेंसी में ऐसे पेशेंट को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा या उन्हें वहां से संबंधित वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा,
जो बिना मतलब के इमरजेंसी वार्ड के बेडों को अतिक्रमण किए हुए हैं।
मौके पर एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विजय सोय मौजूद रहे।