रिजर्व पुलिस लाइन व इन्दिरा गाँधी स्टेडियम बहराइच में चल रहे गोरखपुर जोन की 61वीं अन्तर जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस तैराकी एव क्रासकण्ट्री ( महिला/पुरूष) प्रतियोगिता वर्ष 2023 का सफल समापन।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
आज दिनांक: 25.06.2023 गोरखपुर जोन की 61वीं अन्तर जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस तैराकी एवं कासकण्ट्री (महिला एवं पुरुष) प्रतियागिता वर्ष 2023 जो दिनांक 23.06.2023 से 25.06.2023 तक रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच व इन्दिरा गाँधी स्टेडियम बहराइच में सम्पन्न करायी गयी।
जिसमें • गोरखपुर जोन के 11 जनपदों को भाग लेना था किन्तु 10 जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया कुशीनगर, सन्तकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच) की टीमों ने भाग लिया ।
शेष 01 जनपद श्रावस्ती की टीम ने कतिपय कारणों से भाग नहीं लिया। इस प्रकार लगभग 210 खिलाड़ियाँ ने भाग लिया । क्रासकण्ट्री प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद देवरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद गोण्डा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
क्रासकण्ट्री प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद देवरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद बस्ती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
तैराकी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद कुशीनगर में कुल 82 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चल वैजयन्ती प्राप्त किया तथा जनपद देवरिया ने कुल 30 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
तैराकी प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद बस्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजयन्ती प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल के श्री नीरज मिश्रा क्रीड़ाधिकारी बहराइच, श्री अभिषेक कुमार व श्रीमती अनुपमा धानुक, उपक्रीड़ाधिकारी बहराइच व
अन्य निर्णायक मण्डल द्वारा विशेष सहयोग किया गया. पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया साथ ही साथ पुलिस लाइन के समस्त स्टाफ का भी बधाई दिया गया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में विशेषः सहयोग दिया है।
प्रतियोगिता में आये सभी प्रतियोगियों को भी धन्यवाद देता है, कि उन्होंने शालीनतापूर्वक उपस्थित होकर भाग लिया तथा किसी प्रकार की कोई समस्या/ विवाद नहीं हुआ।
उ0प्र0 पुलिस की अन्तर जोनल प्रतियोगिता जुलाई के प्रथम सप्ताह में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में आयोजित होनी है, जिसमें गोरखपुर जोन की टीम को भाग लेने हेतु जानल टीम का गठन कर लिया गया है जिस समय से भाग लेने हेतु भेजा जायेगा ।
अन्त में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुँवर ज्ञान्नजय सिंह,
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर श्री राजीव कुमार सिसौदिया क्षेत्राधिकारी आंकिक यातायात श्री इरफान अहमद सिद्दीकी, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुरेश पाल सिह व पुलिस लाइन के अन्य सम्बन्धित स्टाफ मौजूद रहे।