वैभव शुक्ला /नवयुग समाचार
अयोध्या
पटरंगा पुलिस थाना पतंगा पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी राजकरन नय्यर दारा अपराधियों अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान के अंतर्गत एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के निर्देशन व सीओ रूदौली के कुशल पर्यवेक्षण में
थानाध्यक्ष पटरगां ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम उपनिरीक्षक धमेन्द्र सिंग , हेड कांस्टेबल शैलेश कुमार रावत
महिला कांस्टेबल आकांक्षा तिवारी पटरंगा थाना पुलिस टीम द्वारा इसरार पुत्र मो0 जहीर ग्राम फत्तापुर थाना टिकैटनगर बाराबंकी का मूल निवासी हैं।
जो नाबालिक युवती को भाग ले जाने के मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था। पटरंगा थाना पुलिस टीम द्वारा आज मवई चौराहे के पास से गिरफ्तार कर, अपहृता को बरामद कर लिया गया हैं। पूछताछ में युवक ने बताया कि ग्राम पूरेकाजी का पुरवा मजरे बाबूपुर मे
मगन यादव के यहां बड़ई गिरी का काम करता था। और अपने मामा के यहां होलूपुर में रहता था। काम करने के दौरान उस लड़की से प्यार हो गया था।
प्यार के दौरान अवैध संबंध बनाया और बहला फुसला कर भगा ले गया था। जिसकी आज गिरफ्तारी हो गयी हैं। अभियुक्त के विरुद्ध विविध आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।