अलीगंज। अलीगंज थाना क्षेत्र में बीते दिवस बच्चो के आपसी कहासुनी के चलते वाद विवाद हो गया मामला शांत हो गया फिर एक पक्ष एक राय होकर घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे यहाँ तक कि फावड़े से प्रहार व तमंचे से फायर भी किया।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम दाऊदगंज में बीते 29 जून 23 को बच्चो में विवाद हो गया था।
दाऊद गंज निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह ने तहरीर में बताया कि गांव के ही विपिन पुत्र नरेन्द्र सिंह पुत्री राधा व रजनीश की पुत्री छवि के बीच आपस में झगड़ा हो गया था
बच्चे आपस में लड़ झगड़कर घर चले गए थे तभी कुछ देर बाद जब प्रार्थी व रजनीश व विकास अपने घर के बाहर मिट्टी डाल रहे थे तभी विपिन मेरे घर पर आये और गाली देने लगे तभी पीछे से आशीष अर्जुन नरेन्द्र उक्त ग्राम के लोगों ने मेरे साथ मारपीट करने लगे इसी बीच चीख पुकार सुनकर मेरा
भाई विशाल मुझे बचाने आ गया बचाते समय उपरोक्त लोगों ने विशाल के फावड़ा मार दिया फावड़ा पैर में लग गया अन्य लोगो ने आकर मामला शांत कराया वही जान से मारने की नीयत से फायर किया और भीड़ को देख आरोपी भाग गए पीड़ित ने विपिन सहित 3 के खिलाफ कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश