प्रापर्टी डीलर ने फर्जी शिव बिल्ड फर्म का रजिस्ट्रेशन दिखा कर टीचर अनुराग कुशवाहा से 9 लाख 60 हजार रुपए ठगे

शिवकुमार कुशवाहा और पत्नी पूजा ने मिलकर 40 लोगों के लाखों रुपए हड़प कर खुद बन बैठे हैं करोड़पति

निखिल कुमार/नवयुग समाचार

उन्नाव= बांगरमऊ में सुभाष इन्टर कालेज में कार्यरत अध्यापक अनुराग कुशवाहा को झांसा देकर करीब 10 लाख रुपए का चूना लगाने वाले कोई और नहीं उनके परिचित शिवकुमार कुशवाहा व उनकी पत्नी पूजा देवी कुशवाहा हैं अनुराग का मकान कल्याण पुर कानपुर में भी बना और बांगरमऊ में भी है मूलतः अनुराग कुशवाहा ग्राम आंबापारा निवासी हैं और बांगरमऊ नगर प्रतिष्ठित कालेज के टीचर हैं इसलिए ज्यादातर यह बांगरमऊ और गांव में रहकर ड्यूटी करते हैं लेकिन अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु कानपुर में पढ़ाते हैं जहां पर बच्चे और उनकी पत्नी रहती है

वहीं पर अनुराग कुशवाहा के पहचान के शिवकुमार कुशवाहा और उसकी पत्नी पूजा भी रहती है एक तौर से बिरादरी एक होने से दोनों परिवार के लोग घूल मिल गए थे लेकिन इस पहचान को बढ़ाने के पीछे कोई चाल है यह अनुराग कभी भी जान नहीं पाया थोड़े दिन बाद शिवकुमार पूजा ने मिलकर अनुराग को अपने प्रापर्टी के धंधे में पैसे लगाने को कहा जो अनुराग ने पैसे नहीं हैं

बता कर बात टाल दी लेकिन शिवकुमार और पूजा ने अबकी बार पूरी योजना बनाकर आए थे और योजना भी ऐसी की कोई भी आदमी न कर ही नहीं सकता पहले कहा कि हमारी फर्म है जिसमें बहुत से लोगों ने पैसा लगा कर एक साल में तीन गुना फायदा उठा रहे हैं और पैसे देने से पहले स्टाम्प पर शर्ते और रकम लिखी जाती है और पैसे भी नगद नहीं बैंक खाते पर लगाएं जातें है जो आपका सबसे अच्छा सबूत हैं बाकी सारी बातें स्टाम्प पर लिखकर वह आप रख लेना और फोटो कापी हमें दें देना जिसमें एक शर्त यह थी कि एक साल में आप जो भी पैसे फर्म में लगाएं है वह तीन गुना मिलेंगे या प्रापर्टी साईड पर प्लाट ले सकते हैं बस लालच करना ही अनुराग कुशवाहा को बहुत भारी पड गया जब एक साल होने को आ रहा था तो शिवकुमार और उसकी पत्नी पूजा वह घर छोड़कर चली गई जिसे वह खुद का मकान कहते थे और मोबाइल नंबर बन्द कर दिया था काफी दिनों बाद जब पैसे देने वालों को पता चला कि दोनों कानपुर में ही रह रहे हैं अनुराग कुशवाहा जब दोनों से मिले तो उन्होंने अनुराग को एक बैंक चेक दी जो खाते पर लगाने के बाद बाउंस हो गई तो बात आगे बढ़ी तो शिवकुमार और पूजा ने उल्टे ही फसाने की बात करने लगे और अपनी पहचान की दबंगई दिखाने लगे हैं अनुराग कुशवाहा के साथ में और भी लोग पैसे मांगने गए थे लेकिन सभी चुपचाप आकर कल्याण पुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!