जनसंख्या स्थिरता के लिए विधायक नानपारा व डीएम ने रवाना किये जागरूकता वाहन

विधायक व डीएम ने कलेक्ट्रेट में दिखायी हरी झण्डी
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होंगे स्वास्थ कर्मी

नवयुग समाचार
बहराइच 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई तथा 11 से 27 जुलाई, 2023 तक जनपद में आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान जनसंख्या नियन्त्रण हेतु जनसामान्य में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से विधायक नानपारा राम निवास वर्मा व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जन-जागरूकता वाहनों को रवाना किया।

जागरूकता वाहन पखवाड़ा अवधि में जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को जनसंख्या स्थिरता के लिए जागरूक करेंगे तथा विभागीय प्रचार सामग्री का वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डीपीएम सरजू खान, डीएचइआईओ बृजेश सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तेजवापुर अभिषेक अग्निहोत्री सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि बालार्क चिकित्सालय परिसर में मोबियस फाउण्डेशन की ओर शिविर आयोजित किया गया है। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि जनसंख्या नियन्त्रण पखवाड़ा अन्तर्गत परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु आशा, ए.एन.एम., आशा संगिनी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *