बिल्हौरः ग्राम प्रधान राधन ने लाखों रुपए के कटवा डाले हरे महुआ के पेड़।
ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश एक तरफ सरकार दे रही बृक्षारोपण को प्रोत्साहन। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर हरे महुआ के पेड़ कटवाने का आरोप। ग्रामीणों ने बताया बिना खुली बैठक व डूग्गी पिटवाए कर दी मनमानी। ग्राम पंचायत में नही की गई कोई खुली बैठक। फलदार पेड़ बेचने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश। बिल्हौर ब्लॉक के राधन ग्राम पंचायत का मामला। ग्रामीणों में हिमांशू अनिल महेंद्र रामसेवक मोहित सुभाष अनुज गोपाली कल्लू नारायण अवतार ने बताया कि
सरकार द्वारा गांव में बनाई जानी है पानी की टंकी। ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकारी नीलामी के अंतर्गत बेचे गए है हरे महुआ के पेड़ लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी नीलामी के कागज नहीं दिए गए न ही कोई ग्राम पंचायत की बैठक की वीडियोग्राफी दे सके।
जल निगम के कर्मचारी ने बताया जब तक मामले का निपटारा नहीं हो जाएगा तब तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया जाएगा।