जमशेदपुर। बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत हेतु भाजपा नेता विमल बैठा ने दिनांक 14 जुलाई 2023 को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। पटमदा प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया फंड से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें मरम्मत के अभाव में लगभग खराब हो चुके हैं; मरम्मत हेतु शुक्रवार को भाजपा नेता विमल बैठा ने पटमदा बीडीओ अरविंद बेदिया से कार्यालय में मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
विमल बैठा ने बीडीओ को अवगत कराते हुए कहा कि बरसात के मौसम में जहरीले सांप बिच्छू व कीड़े मकोड़े अक्सर निकल आते हैं वहीं अंधेरे में आए दिन लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। वहीं एक तथ्य यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जागरूकता के अभाव होने के कारण ओझा-गुनी के चक्कर में आकर जान भी गवां रहे हैं।
उपरोक्त के मद्देनजर भाजपा नेता विमल बैठा ने अविलंब खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। जल्द से जल्द खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर सर्प दंश का शिकार होते हैं तो सीधे माचा सीएचसी पहूंचे। वंहा भरपूर मात्रा में जहर प्रतिरोध दवाई उपलब्ध है। इस दौरान विजय सोय, सुबोध महतो व अन्य लोग शामिल थे।