बहराइच 14 जुलाई। जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत ब्लाक परिसर हुजूरपुर में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले निजी क्षेत्र की 06 कम्पनियों द्वारा शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान कराने हेतु प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में कुल 243 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिनकी काउन्सिलिंग जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच संजय कुमार द्वारा की गयी। नियोजकों द्वारा अगले चरण के लिये 124 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड किया गया।
रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर संदीप कुमार सिंह शिक्षित बेरोज़गार युचक-युवतियों का आहवान किया कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम, बहराइच के विकास अधिकारी द्वारा जीवन बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के विषय उपयोगी जानकारी दी गई। रोज़गार मेले का संचालन सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीती पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल श्रीमती सादमा जबीं व ऊधवराम, अनुदेशक आशुलिपि सहित अन्य सम्बन्धित तथा बड़ी संख्या अभ्यर्थी मोजूद रहे।