उपजिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
अलीगंज– जलभराव की समस्या से आजिज होकर वाशिन्दों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। समस्या से जूझ रहे लोगों ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। वाशिन्दों का कहना है कि अगर समाधान नहीं हुआ तो वह आन्दोलन को विवश होंगे। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने नाला बंद करने वाले कॉलोनी मालिक के विरूद्व जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मोहल्ला लुहारी दरवाजा वार्ड नम्बर 17 एवं 18 से निकलने वाले नाले को कॉलोनी में प्लाट काट रहे स्वामी ने नाले को बंद कर दिया। इस समस्या को लगभग एक माह से अधिक हो चुका है। बरसात के बिना भी मोहल्ले की गलियों में गंदा पानी भरा ही रहता था, लेकिन जब से बरसात चालू हुई उसके बाद तो गलियांे में एक से डेढ फीट तक गंदा पानी भर गया।
गलियों मंे पानी भर जाने से घरों में भी पानी पहुंच गया, जिससे लोगों का घरेलू सामान आदि का नुकसान भी हो चुका है। वर्तमान में भी गलियों में पानी भरे होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। परिजन बच्चों को इसलिए भी घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं कि कहीं बच्चों के साथ अनहोनी न हो जाएं। वाशिन्दों ने उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है। एसडीएम वेदप्रिय आर्य ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करवाया जाएगा। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं।
अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल का कहना है कि नाला निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की कार्ययोजना को बनाया गया है, जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद नाले का निर्माण करवाया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में सभासद अजीम राईन, सभासद इरफाना बेगम, जमील अहमद, नूर अहमद, अली, असलम, सैफ, नदीम, सलीम, वसीम, हसीन, नौशाद, कल्लू, सिन्नो, लाल मियां, शकील, मुहम्मद सददीक, कदीर, नौशाद, जीमल, युनिस खां, अहद, जीमल, अनीस, जुवैया, भूरी, रईशा बेगम, रेशमा, नूरवानो, जमीला, भूरी बानो सहित बडी संख्या में महिलाएं, पुरूष प्रमुख है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश