शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया गया समाधान

नगर पालिका परिषद कार्यालय में लगाया गया विद्युत शिविर,

अलीगंज– विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय में कैम्प लगाया गया। इस मौके पर दर्जनभर शिकायतों को मौके पर निस्तारित किया गया। जिन वाशिन्दों ने अभी तक अपने नए कनेक्शन नहीं करवाए हैं उनको कनेक्शन करवाने को कहा गया है।
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिविर लगाने को कहा था। विद्युत विभाग द्वारा कई दिनों तक नगर में एलाउंसमेंट करवाकर शिविर में पहुंचकर समाधान करवाने की अपील की गई थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी सोनू कुमार एवं जेई अर्जुन सिंह ने अपनी टीम के साथ बुधवार को पालिका परिषद में शिविर लगाया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता बॉबी, व्यापारी नेता सूर्यकांत गुप्ता तथा सभासदों ने अधिकारियों से नगरवासियों की समस्याओं के समाधान के सुझाव दिए। सूर्यकांत गुप्ता ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शनों को गलत तरीके से कॉमर्शियल कर दिया गया है। इसको लेकर सुझाव दिया कि सभी दुकानों का सर्वे करवाकर दुकानदारों के ही कॉमर्शियल करनेक्शन किए जाएं। सुजीत गुप्ता बॉबी ने कहा कि नए उपभोक्ताओं के कनेक्शन होने पर समय लग जाता है, ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन जल्द से जल्द किए जाएं।
अवर अभियंता सोनू कुमार, जेई अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रतिनिधियों को बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कॉमर्शियल कनेक्शन परिवर्तित किए जाएंगे उन पर मामूली शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा जो भी नए कनेक्शन होंगे उनको समय से पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने वाशिन्दों से असुविधा से बचने के लिए वह अपने कनेक्शन जल्द से जल्द करवा लें। इस अवसर पर सभासद सुनील, सक्सेना, अमित गुप्ता, सचिन गुप्ता, अनिल कोरी, आयुष महाजन, मनोज कुमार,, कपिल गुप्ता, संतोष नगर पालिका के कर्मचारी एवं सीएससी से संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *