बहराइच: 12 अगस्त, महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ पुरवा में एनडीआरएफ की टीम ने बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने 250 पौधों का रोपण किया और समाज को पर्यावरण के प्रति सचेत व जागरूक किया।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनडीआरफ टीम 11वीं बटालियन के डॉक्टर विवेक कुमार सिंह डिप्टी कमांडेड मेडिकल ऑफिसर तथा टीम कमांडर जितेंद्र सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने पेड़ पौधे व उनसे मिलने वाली जीवनदायनी हवा सहित तमाम लाभ व उनकी उपलब्धियां बताई। ज्ञात हो कि लगातार उत्तर प्रदेश सरकार वृक्षारोपण अभियान चला रही है सरकार की मंशा है कि देश प्रदेश में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो जिससे पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे।