प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया याद
अलीगंज। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जिन्होंने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसी महान वीरांगना के 192वा जन्मदिवस को अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
विकासखंड अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 192वा जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कि किस प्रकार निडर होकर देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार राजपूत पूर्व प्रधान, सत्यभान सिंह पूर्व प्रधान, प्रदीप कुमार, राजवीरसिंह प्राचार्य, संजीव कुमार राजपूत एडवोकेट, बलवीर सिंह, शैलेश प्रधान, सुरेंद्र कुमार, सत्यभान फौजी मनोज कुमार, रामप्रकाश राजकिशोर ,अरमान सिंह, हेमचंद्र फौजी, इंद्रजीत सिंह ज्ञानसिंह, आलोक, अनिल अंकित, मोहित सहित लोधी समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश