अलीगंज। अलीगंज सहित ग्रामीण अंचलों में स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजा रोहण किया गया वही विद्यालयो में बच्चो द्वारा ति रंगा रैली भी निकाली गयी।
अलीगंज कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने किया वही तिरंगे को सेल्यूट किया वही सीओ कार्यालय पर सीओ सुधांशु शेखर व तहसील परिसर में ध्वजारोहण एसडीएम वेद प्रिय मोर्य ने किया वही जनता इंटर कालेज केलठा में ध्वजारोहण अल्का सक्सेना ने किया इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य डीकेसिंह साधना पांडेय आलोक कुमार प्रमोद कुमार सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे।
वही 77वा स्वंत्रता दिवस समारोह टी डी पब्लिक स्कूल अलीगंज मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक श्री सियाराम यादव जी ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित करके किया. इसके उपरांत विद्यालय मे झंडारोहण किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर विवेक यादव जी ने स्वंत्रता के संघर्ष, बलिदान को याद करते हुए महापुरुषों को याद किया. विद्यालय प्रिंसिपल श्री प्रदीप गुप्ता जी ने आजादी के बाद, देश की महान उपलब्धियों के बारे मे बच्चों को बताया. इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे मुख्य रूप से शिव तांडव योग, पुलवामा अटैक, रानी लक्ष्मीबाई वीर गाथा, मैजिक शो कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर बच्चों ने अध्यापक – अभिवावकों का मन मोह लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रदीप कुमार गुप्ता जी ने कार्यक्रम मे आये हुए सभी अभिवावको को आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा. वही अन्य विद्यालयो में ध्वजारोहण कर बच्चो द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलीगंज विधायक सत्य पाल सिंह राठौर के नेतृत्व में तिंरंगा यात्रा वाईक द्वारा निकाली गयी। वही ग्राम अमरोली में श्री रामस्वरूप रामबेटी शिक्षण संस्थान अमरोली रतनपुर में
प्रबंधक आरती राजपूत
संस्थापक कदम सिंह फौजी
प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने ध्वजा रोहण किया।वही अलीगंज के जीडी इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल आरडी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया वही बच्चो द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश