जेनरल ऑफिस गेट एवं टीएसआरडीएस कार्यालय के समीप डालसा ने चलाया जागरूकता अभियान।

जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मंगलवार को टाटा स्टील जेनरल ऑफिस गेट एवं टीएसआरडीएस कार्यालय के समीप मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गाया । इस दौरान डालसा टीम में शामिल पीएलवी नागेन्द्र कुमार , संजय तिवारी एवं सदानंद महतो ने मजदूरों के बीच श्रम कानुन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया । इस दौरान कंपनी मे काम करने वाले मजदुरो के पीएफ, ईएसआई एवं सरकार के कल्याण कारी योजनाओ के बारें में जानकारी दी गई ।साथ ही डालसा के कार्य व उद्देश्यों के बारे में भी बताया गया । इसके अलावा ई श्रमिक कार्ड , प्रधान मंत्री श्रमिक बीमा योजना, पेशन योजना, राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , घरेलू हिंसा, सीनियर सिटीजन के अधिकार, सड़क दुर्घटना, एसीड अटैक, माध्यस्थता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही चाइल्ड प्रोटेक्शन, बाल विवाह, बाल श्रम कानून के बारे मे भी जानकारी दिया गया और सभी को इससे संबंधित बुकलेट भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!