जंगली जानवरों से बचने के उपाय बताये
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा बिल्हा में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत बैग लेस डे पर जंगली जानवर से बचने के उपाय बताये गये। इस अवसर पर प्रधान पाठक शेख शहाबुद्दीन ने कहा कि जंगली जानवरों को मारना उचित नहीं है लेकिन यह एक अंतिम विकल्प हो सकता है जब आपकी जान पर बन आए।
उन्होंने बताया कि जंगलों के आसपास रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए रात में गांव के बाहर आग जलाकर रखते हैं क्योंकि जंगली जानवर आग से डरते हैं। कुछ लोग बारी बारी से रात में पहरा भी देते हैं।
अपनी आत्म रक्षा के लिए हथियार भी रखते हैं। दिन ढलने के बाद वे जंगलों में नही जाते हैं। शाम होते ही वे अपने बच्चों को घरों के अंदर ही रखते हैं बाहर नहीं निकलने देते हैं। इतनी सावधानियां के बाद भी कभी कभार कोई न कोई अनहोनी घटना घट ही जाती है। कार्यक्रम में सहयोगी टीचर केहर सिंह और गूंजा साहू सहित स्कूल के बच्चे भी उपस्थित थे।