संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के सहित आम नागरिका को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें। उन्होंने नेशनल हाईवे के प्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया कि सभी कट्स पर रेडियम एवं डेलीकेटर को व्यवस्थित करा दिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सड़क दुर्घटनाओं, यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले के विरूद्ध किये गये चालानों की संख्या, मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा लाइसेन्स निलबन की कार्यवाही, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, एन0एच0ए0आई में कार्यरत एम्बुलेंस की अद्यतन स्थित सहित सड़क सुरक्षा से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं की आकड़ेवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद केसरवानी,उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, अधि0अभि0लो0नि0वि0 आर0के0 पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी बखिरा संदीप कुमार सरोज, अधिशाषी अधिकारी बेलहर कला अमित कुमार सिंह, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।