जनपद प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुजान सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया|

जिला दमोह मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबेरा:- जनपद पंचायत जबेरा के सभा कक्ष में शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह जनपद पंचायत के सीईओ आरपी पटेल बी ई ओबी एल कुरबेटी वी आर सीपरमेंद्र वैद्य संकुल प्राचार्य हॉस्टल अधीक्षक वार्डन उपस्थित रहे बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई सभी स्कूल समय पर लगे एवं समय बंद हो जिन स्कूलों की मरम्मत का कार्य चल रहा है उन सभी स्कूलों की जानकारी ले जहां बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई है क्या जहां पर बाउंड्री वॉल नहीं है उनका एजेंडा में लिया गया मध्यान भोजन गुणवत्ता पूर्ण एवं नियमित मिले सभी संकुल प्राचार्य इसका निरीक्षण करें जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां पर शीघ्र अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाए जिन स्कूलों में शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहां पर तुरंत मरम्मत का कार्य किया जाए इन्हीं सभी बिंदुओं चर्चा की गई जहां शिक्षक कम है वहां अटैचमेंट करके शिक्षकों की व्यवस्था की जाए| जनपद प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी सुजान सिंह कहना है की| कड़ी -कड़ी कार॔वाई की जाए | अगर कार॔वाई नहीं गई तो भारतीय शक्ति चेतना पाटी॔ धरना प्रदर्शन करेगी| जिसकी जिम्मेदारी शासन होगी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *