थानों में पुलिस वालों के साथ ही बहनों ने जेल में बांधी भाइयों को राखी
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां गुरुवार को भाई-बहन के प्रेम पर्व रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर पारंपरिक रस्मों को निभाते हुए बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे रक्षा का वचन भी लिया।
इसके लिए बहनों ने शुभ मुहूर्त में कुमकुम, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई, सूखा नारियल से पूजा का थाल सजाया।
इसके बाद भाई के माथे पर प्रेम का टीका लगा ,आरती उतारी रक्षासूत्र बांधा। साथ ही उनकी लंबी उम्र और कामयाबी की कामना भी की। बदले में भाईयों ने भी अपनी प्यारी बहन को उपहार स्वरूप उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया।
इसी क्रम में दबौली की समीक्षा रुची मनोहर राज मिश्रा की बेटी नंदिनी मीठी ने भी भाई बुद्धि निकेत कृष्णा मिश्रा, कार्तिकेय त्रिपाठी हनू , समक्ष नंदन मिश्रा और देवांश बाजपेई राघव को भी तिलक लगा, राखी बांध और मिठाई खिला इस परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर चारो ने बच्ची नंदिनी के पैर छूकर उसका आशीर्वाद भी लिया।
आज राखी के त्योहार पर दिनभर घरों में रक्षा सूत्र बांधने को लेकर लोगों में उत्साह भी दिखाई दिया । विवाहित महिलाओं ने अपने पीहर पहुंच कर भाइयों को रक्षा सूत्र बांध उनसे रक्षा का वचन और बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। राखी बांधने यह क्रम पुलिस थानों और जेल में भी लगातार चलता दिखाई पड़ा।