जनपद प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुजान सिंह जी ने निरीक्षण किया

जिला दमोह मध्य प्रदेश
31/8/2023

महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबेरा :- के अंतर्गत तहसील जबेरा के ग्राम छोटी कटंगी में करीब तीन वर्षों से खराब ट्रांसफार्मर एवं लीड की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह जी के निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों ने सुनाई समस्या बताया कि गांव में फैली हुई लीडें जलकर खराब हो गई है

ट्रांसफार्मर से लाइट इतना कम वोल्टेज आता है कि बल्ब भी सही से नहीं जल पाते हैं और पंखे तो बिल्कुल ही नहीं चल पाते जिससे आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं कटंगी ग्राम के बंटू सिंह, टीकाराम रैकवार, हनुमत सिंह राजा सिंह लोधी, अर्जुन सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, ने बताया कि विद्युत विभाग नोहटा को इसकी जानकारी हम लोगों द्वारा कई बार दि जा चुकी है

लेकिन कोई भी हमारे गांव की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है कटंगी के ग्रामवासियों ने कहा की गांव की लीडें एवं ट्रांसफार्मर को सही नहीं किया जाता तो हम सभी जबेरा जनपद उपाध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी

के साथ भगवती मानव कल्याण संगठन एवं समस्त ग्रामवासी विद्युत केंद्र नोहटा के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे एवं विद्युत मंडल से कहना है कि ध्यान में रखते हुए ग्राम वासियों की मांगे पूरी की जाए एवं ग्राम वासियों की मांगे पूरी नहीं की गई तो |भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धरना प्रदर्शित करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *