बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा इलेक्शन कमीशन अभियान SVEEP का आरंभ किया जा रहा है। इसके तहत प्रार्थना सभा भवन में चूनई राखी तिहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बिहान की दीदीयों द्वारा बनाये गये संकल्प सूत्र जिले के कलेक्टर संजीव झा एवं जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार अग्रवाल की कलाई में बाँधकर शत प्रतिशत मतदान का शपथ लिया गया।
SVEEP अभियान को सफल बनाने हेतु बिलासपुर शहर से कुछ चुनिंदा चेहरों को बतौर ब्रांड एम्बेसडर चयनित किया गया जिसमे पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ, मार्मिक चेतना की अध्यक्ष व अंकिता पाण्डे शुक्ला, 91.1 एफ़एम तड़का की आर जे फ़िज़ा और फ्रीलान्स आर्टिस्ट संस्कृति सिंह को शामिल किया गया है । चुनई राखी तिहार का आयोजन प्रयोजना अधिकारी लाइवलीहुड ओम पांडेय एवं जिला मिशन प्रबंधक रामेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किया गया।