बेसिक शिक्षा के शिक्षक डायट पयागपुर में सीख रहे है, गणित किट प्रयोग की सरलतम विधियां।

अब परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी खेल खेल में पाएंगे गणित विषय की शिक्षा।

रामगांव(बहराइच)राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के आदेश के क्रम में शिक्षक शिक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2023 24 में प्राथमिक स्तर हेतु 522 शिक्षकों को गणित किट का तीन दिवसीय आधार भूत प्रशिक्षण डायट पयागपुर बहराइच में दिनांक 24 अगस्त से संचालित किया जा रहा हैइसके अंतर्गत अब तक चार बैच 50-50 का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है जिसमें विकासखंड पयागपुर के 36 विशेश्वरगंज के 32 हुजूरपुर के 32 जरवल के 45 कैसरगंज के 35 तथा फखरपुर के 33 शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण कराया जा चुका है,तथा 01 सितम्बर से महसी के 35,तजवापुर के 35,शिवपुर के 40 गणित शिक्षको को आधार भूत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उपरोक्त शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई गणित किट की सामग्री यथा कोषाकृतियाँ, टाइल्स,ब्लॉक्स,खेल मुद्रा, संख्या कार्ड, स्थानीयमान कार्ड,डोमिनो संख्या कार्ड ,घड़ी तथा रस्सी आदि के माध्यम से बच्चों को रोचक ढंग से खेल खेल में गणित सिखाएंगे।उपरोक्त प्रशिक्षण उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर बहराइच उदयराज यादव की अध्यक्षता में व सुश्री संगीता प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डायट पयागपुर बहराइच के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण प्रदेश स्तर से प्रशिक्षित गणित के सन्दर्भदाता पवन कुमार शुक्ला,आशीष श्रीवास्तव एवं अरविंद शुक्ला, द्वारा दिया जा रहा है।इस अवसर पर डायट मेंटल दशरथ यादव,पवन कुमार श्रीवास्तव, सलीम अंसारी,तथा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, जय सुखलाल मिश्रा, भुवनेश्वर पाठक,ज्ञानेंद्र पाल आजाद, अरुण यादव,रश्मि खान, सुरेश कुमार यादव, गुलफिशा मुख्तार, असफिया,असगर अली,सहित दर्जनों गणित विषय के अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!