उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के बैनर‌ तले‌ प्राथमिक शिक्षको ने बी एस ए कार्यालय पर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

चाहे जो मजबूरी हो,हमारी मांगें पूरी हो।।

जो हमसे टकराएगा,चूर चूर हो जाएगा।।

आदि नारो से गुंजायमान हो उठा गेंद घर मैदान।
बहराइच:-आज सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर 18 सूत्रीय मांगो को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच के कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को सौपा गया।धरने का शुभारंभ महसी ब्लाक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नैमिष गिरि ने मां शारदे की वंदना से प्रारम्भ हुआ।

संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस सुविधा प्रदान करने, विद्यालयों में चौकीदार की नियुक्ति करने, प्राथमिक विद्यालय में‌ प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त पांच शिक्षक, तथा जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, प्रधानाध्यापक का पद बहाल करने सम्बंधी 18 मांगे हैं सभी मांगों का धरने में उपस्थित शिक्षकों द्वारा करतल ध्वनि से हाथ उठाकर समर्थन किया गया।

संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकांश विद्यालय दूर दराज एवं दुर्गम मार्गो पर स्थित है, शिक्षकों को अपने अपने घर से विद्यालय की दूरी तय करने में काफी समय लग जाता है फिर भी‌ शिक्षकों को विद्यालय समय के पश्चात संकुल अथवा ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर बैठक में उपस्थित रहने हेतु बल पूर्वक वाध्य किया जा रहा है जिससे शिक्षकों, विशेषकर महिला शिक्षिकाओं को परेशानी उठानी पड रही है, यह गलत है इस व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाय।सभी प्रकार की ऑनलाइन फीडिंग व्यवस्था से शिक्षकों को पूर्णतया दूर रखा जाय।

संघ के जिला मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालयों में निरंतर चोरी की घटनाएं हो रही है, इस लिए विद्यालयों मे एक चौकीदार की नियुक्ति की जाय,आनलाइन फीडिंग तथा अन्य कार्यालयी कार्यो के लिए एक लिपिक की नियुक्ति की जाय। ग्रीष्मकाल में विद्यालय समय 7:30 से 12:30 किया जाय।धरने को सम्बोधित करते हुए संघ के संरक्षक के के पाण्डेय ने कहा कि पेंशन शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है इससे उसे वंचित करना किसी भी तरीके से न्यायोचित नहीं है।

संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी ने कहा शिक्षकों ने अपने अधिकारों के लिए हुंकार भरी है सफलता निश्चित है। जरवल अध्यक्ष मो आसिफ ने कहा कि शिक्षकों की सभी मांगे न्यायोचित है इसे तत्काल सरकार को मांग लेना चाहिए।धरने को जिला कोषाध्यक्ष व महसी मंत्री देवेंद्र सिंह, विश्वनाथ पाठक, तनवीर आलम, नफीस अहमद, उमाकान्त तिवारी, सुखद राज सिंह, मो जुबेर, भरत शुक्ल, बृजेश कुमार गुप्ता आदि शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन में सामिल होकर अपनी जायज मांगों के समर्थन में अपनीअवाज को बुलंद किया।

इस अवसर पर भुवनेश्वर पाठक,जय सुख लाल मिश्र,सतीश कुमार पांडेय,डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी,डॉ नंद कुमार शुक्ल,ज्ञानेंद्र पाल् आजाद,राजेश कुमार पांडेय,अवधेश वर्मा,ओंकार यादव,संध्या सिंह,रश्मि खान,सुनीता मिश्रा,बृजेन्द्र पांडेय,सुरेन्द्र सिंह,उत्कर्ष तिवारी,अरुण यादव,असफिया, नरेंद्र चौहान,श्रीराम पांडेय,सुरेन्द्र पाल सिंह, सहित हजारों शिक्षक नेता ,शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *