जिला अध्यक्ष एवं जनपद प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह द्वारा निरीक्षण के द्वारा गांव के लोगों की समस्या सुनी

जिला दमोह मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबरा :- के अंतर्गत जबेरा की ग्राम पंचायत भजिया में चार ट्रांसफार्मर खराब बिजली की समस्या से जूझ रहा पूरा गांव
जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी के निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों की समस्या सुनते हुए गांव के ही फागूराम यादव जी, शिव कुमार जी, सरमन यादव जी, मगन यादव जी, पूर्व सरपंच नारान यादव जी, ने बताया कि पूरे गांव में चार ट्रांसफार्मर खराब है

कुछ ट्रांसफार्मर एक माह से खराब है कुछ 25 दिन से और एक ट्रांसफार्मर से तो किसानों की सिंचाई होती है वह भी रुकी हुई है समय पर सिंचाई न होने कारण किसानों की फसलें भी सूख रही हैं ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग जबेरा के अधिकारियों को खराब ट्रांसफार्मरों की जानकारी दी थी लेकिन वह लोग आज कल में रखवा दूंगा कहके बात को टाल देते हैं|जिन स्थानों के ट्रांसफार्मर खराब है रज्जू वाला 25Kb, कल्लू दाई वाला 100Kb, मंदिर वाला 25Kb, धारती वाला बस्ती का 100Kb, एवं8 पोल खम्बों की लीड खराब है

गांव के लोगों ने कहा कि अगर समय पर हमारे गांव के ट्रांसफार्मर नहीं रखे गए ग्राम वासियों की मांग पूरी की जाए एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए |एवं ग्राम वासियों की मांगे एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं होती है | तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बिजली ऑफिस के सामने उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *