अलीगंज! बीते दिवसअलीगंज थाना क्षेत्र के जसरथपुर में एक ठेकेदार द्वारा बिजली केबिल डालने का कार्य चल रहा था। जिसमे पोल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी थी।
शनिवार को कोतवाली जसरथपुर में जगेन्द्र सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी गुनामई थाना नयागांव ने तहरीर में बताया कि मेरा पुत्र अंकित को घर से कौशल पुत्र रामदीन निवासी अगोनापुर थाना अलीगंज व धर्मेन्द्र यादव पुत्र सूरज सिंह निवासी ज्योतिखुर्द जनपद मैनपुरी बुला कर ले गए थे मेरा पुत्र बिजली के पोल पर चढ़ना नही जानता था जबरन उसको
पोल पर चढ़ा दिया
बिजली पोल गिरासु था वह पोल टूट गया और मेरा पुत्र नीचे गिर गया जिसकी मौत हो गयी थी। इसकी सूचना मेरे गाँव के राहुल आदि ने दी थी जब तक हम लोग मौके पर आये तब तक दोनों लोग भाग गये।थाना प्रभारी संजय पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ कौशल व धर्मेन्द्र के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया।जाँच पड़ताल जारी है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश