भाजपा गोविंदपुर मंडल : अध्यक्ष ने कहा; संगठन हित सर्वोपरि, संगठन की आन-बान और शान को बनाए रखना हमारा पहला कर्तव्य।

भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के अध्यक्षता में मुख्य कमेटी के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में दिनांक 9 सितंबर 2023 दिन शनिवार को एक आवश्यक बैठक रखा गया। बैठक में आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी, संगठन, वोट बैंक व मंडल की मजबूती पर विशेष चर्चा की गई वहीं एक पदाधिकारी को चिन्हित कर (राहरगोड़ा निवासी, संत राज सिंह) को पार्टी विरोधी कृत करने एवं मंडल की अवमानना करने पर सर्वसम्मिति से उन्हें पार्टी के तमाम दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।

अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि हमारे संगठन के अनुसार पार्टी विरोधी कृत करने वाले पदाधिकारी स्वयं पदभार से मुक्त हो ले; वरना पार्टी संगठन उन्हें तमाम दायित्वों से मुक्त कर देती है।

उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, ब वि समिति अध्यक्ष शिव प्रसाद, बलराम प्रताप सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष भूषण दीक्षित, कार्यालय मंत्री सुजय पांडे, अरविंद कुमार चौहान, धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष दीनबंधु दास, रिशु कुमार, जयकुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह, मंत्री जगदीश मिश्रा, मंत्री सुबोध साही, महामंत्री सतीश सिंह, मनोज पात्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *