जसरथ पुर थाना क्षेत्र भोज्जापुर गांव के समीप खेत पर पैदल जा रहे 35 वर्षीय युवक उमेश कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी भोज्जापुर को गिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने भाग रहे रहे डंपर चालक और क्लीनर को बंधक बना लिया।और सड़क पर जाम लगा दिया देखते देखते हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।
शव को उठाने का पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन गुस्साए परिजनों ने और ग्रामीणों सड़क पर शव रखकर जाम लगा और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे।गुस्सा बढ़ता देख सूचना वरिष्ठ अधिकारियों दी गई ।मौके तहसीलदार अलीगंज नीरज वार्ष्णेय,और क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन पाने और हर संभव मदद का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भरोसा दिलाया।युवक की मौत के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
मां और पत्नी युवक के सड़क पर बिखरे चीथड़ों से चिपक कर रोते बिलखते रहे।पुलिस ने करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया और रास्ता सुचारु रुप से चालू किया।पुलिस ने मृतक के चीथड़ों को एक पोटरी में इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक युवक के दो छोटे बच्चे हैं शशिकांत उम्र 12 वर्ष,सिंटू उम्र 9 वर्ष,मृतक अपनी पत्नी साधना देवी को अपने पीछे छोड़कर चले गए हैं।जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः युवक अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था तभी मैनपुरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया ।
युवक सड़क पर बुरी तरह कुचल गया।जिसने भी हादसा देखा रूह कांप गई।दर्दनाक मंजर देख हर कोई स्तब्ध है।देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। जाम खुलवाने के बाद पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को बंधन मुक्त कराकर हिरासत में लिया है।और डंपर को भी हिरासत में लिया है।
मृतक युवक के छोटे भाई योगेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई घर से खेतों की ओर जा रहा था तभी रोड क्रास करते वक्त तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया जिससे दर्दनाक मौत हो गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।