अलीगंज. अलीगंज थाना क्षेत्र के फर्दपुरा निवासी अनार देवी पत्नी ब्रजेश कुमार ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर देते हुऐ बताया कि बीते शाम को मेरे घर में अमित व पवन पुत्रगण अनार सिंह सहित अन्य जो मेरे घर पर आ गए और बिना बात के गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज के मना करने पर मेरे व घर आये भांजा व अन्य मौजूद थे सभी मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान चोट आयी है. पीड़िता ने उक्त लोगों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी कर दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश