बहराइच में एक बड़ा स्मार्ट और नाबालिक लड़कियों का धन उगाही गैंग सक्रिय

अपने को राजस्थानी बताते हुए ग्रुप वाइज विभिन्न क्षेत्रों में निकल कर दुकानदार और राहगीरों से वसूलती हैं पैसे

लगातार दो दिनों से घटना को दे रही है अंजाम स्थानीय प्रशासन ने अपना थाना क्रॉस कराकर अपने को किया दरकिनार


जिला संवाददाता आकाश मिश्रा

बहराइच जनपद से एक बेहद दिलचस्प और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां पर हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा महाराजगंज से लेकर तहसील मुख्यालय महसी से 2 किलोमीटर दूर सोतिया भट्ठा चौराहे तक 6 लड़कियों के एक ग्रुप ने दुकानदारों और दो पहिया चारपहिया, ऑटो वाले राहगीरों से जमकर वसूली की। सभी लड़कियां देखने में काफी खूबसूरत और स्मार्ट लग रही थी।

जिनके बोलचाल और पहनावे से लग रहा था कि यह अच्छे घरों से ताल्लुक रखती हैं। लड़कियों द्वारा स्थानीय दुकानदारों और लोगों को एक कागज दिखाकर जिस पर लिखा था हम अत्यंत गरीब हैं और हमारे छोटे भाई बहन हैं जो बेसहारा हैं उनके लिए मदद कीजिए के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे। तिराहे से चंद कदम आगे खसहा मोहम्मदपुर रोड पर चलने के बाद वह सभी आने-जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोक रोक कर धन वसूलने लगीं। ओ सभी अपनी खूबसूरती और लड़की होने का भरपूर फायदा उठाकर लोगों को ठग रही थीं।

उनकी हरकत देख स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपने को राजस्थान निवासी बताया। सभी ने अपनी उम्र 14 15 और 16 17 के बीच बताया। सभी लड़कियां नाबालिक थीं। पुलिस द्वारा पहचान पत्र मांगने पर तीन लड़कियों द्वारा ही आधार कार्ड दिखाया गया तथा मोबाइल नंबर पूछने पर सभी ने एक ही नंबर बताया। उन्होंने आगे बताया कि हम सभी बहराइच में रुके हैं और पैसे मांगते हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद डांटकर यह कहते हुए कि अब दोबारा नजर ना आना बहराइच भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार सूत्रों की माने तो एक ही दिन में इनके दो-तीन ग्रुप सक्रिय थे एक राजा बौंडी रोड पर और दूसरा कठाहीघाट रोड पर नौतला में भी मौजूद था। अब सवाल है कि क्या इनके माता पिता को यह नहीं पता कि हमारी नाबालिक लड़की दूसरे प्रदेश में किसके संरक्षण में रहकर यह काम करती हैं। यदि समय रहते इसका संज्ञान ना लिया गया तो सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के स्लोगन को भी कहीं ना कहीं ठेस पहुंचती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *