संतकबीरनगर। सांथा ब्लाक क्षेत्र के राजेडिहा बाजार में अयोध्या से आए कलश और पूजित अक्षत के साथ सोमवार को गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इस दौरान हर घर में श्री राम का नाम गूंजेगा आदि भक्ति गीतों पर श्रद्धालु नाचते गाते नजर आए। राजेडिहा के बौरब्यास रोड से होते हुए सौरहा गांव शोभा यात्रा पहुंची। ग्रामीणों को अक्षत लेकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होने को लेकर लोगों को न्योता दिया साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीप जलाने व आसपास के मंदिरों में भजन कीर्तन धार्मिक अनुष्ठान करने का लोगों से आवाह्नन किया।शोभा यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।