अलीगंज ।थाना क्षेत्र के मितौलिया गांव के समीप बंबे में तेज रफ्तार वलेनो कार गिर गई।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।चीख पुकार सुन आस पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे ।पानी में गिरी कार से लोगो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।बही सूचना अलीगंज थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया है।
वही गम्भीर रू से दो घायलों हायर सेंटर रेफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे ।कार सवार परिवार कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा से फर्रुखाबाद के कटिया गांव रिश्ता पक्का करने जा रहा था।तभी मितौलिया गांव के समीप बंबा की पुलिया में कार गिर गई।कार में सवार यासमीन पत्नी नईम खां उम्र 35 वर्ष निवासी सहावर,मुसेरान पत्नी आमिर हुसैन उम्र 32 वर्ष निवासी सहावर, अरीबा पुत्री अख्तर हुसैन उम्र 23 वर्ष,अर्श पुत्र नईम खां उम्र 14 वर्ष निवासी सहावर,जुबैर पुत्र भूरे खां कार चालक घायल हुआ है।दो महिलाओं की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
मामले पर परिजन आमिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार गंजडुंडवारा से कटिया रिश्ता पक्का करने जा रहा था अलीगंज की तरफ से कार जा रही थी तभी तीव्र मोड पर कार अनियंत्रित होकर बंबे में गिर गई कार सवार लोग घायल हो गए ।पांच लोगों को चोटें आई हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश