अलीगज के जसरथ पुर थाना क्षेत्र के नगला पंचम में घर के अंदर एक विशाल अजगर निकला है।विशाल अजगर को देखकर परिवार बालों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। परिवार के लोगों ने सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 के आरक्षी ने अजगर को घर के अंदर से सफल रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया है।जानकारी के अनुसार पूजा गौतम निवासी नगला पंचम ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 5586 पी आर बी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया ।
वहीं यू पी पुलिस के जाबांज सिपाही ने पंकज ने अजगर सांप का सफल रूप से रेस्क्यू किया और और बन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया।पी आर बी के जबान द्वारा अजगर के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।सिपाही पंकज ने बताया कि उसे पी आर बी पर इवेंट प्राप्त हुआ और वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया है।जिसकी लंबाई करीब आठ फुट थी और वजन करीब 25 से तीस किलो था।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश