केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर; मां काली पूजा के महाप्रसाद ग्रहण करने; अपार संख्या में पधारे लोग।

जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री काली पूजा के पावन अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने आवास पर किया। बताते चले कि बेहतर व्यवस्था व बेहतर वॉलिंटियर के देखरेख में तीन वृहद पंडालों में महाप्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की थी। विदित हो कि महाप्रसाद का आयोजन 14 नवंबर को ही किया जाना था परंतु माननीय प्रधानमंत्री के खूंटी आगमन को देखते हुए यह आयोजन 16 नवंबर को संपन्न किया गया।

महाप्रसाद के आयोजन में झारखंड राज्य के अनेक जिलों से पार्टी के वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारी, कारपोरेट जगत के उच्च अधिकारी, पड़ोसी राज्य के माननीय तथा राज्य के आमजन लोग शामिल हुए एवं प्रसाद ग्रहण किए। उक्त आयोजन में स्नेहाकांक्षी माननीय मीरा एवं अर्जुन मुंडा के संग सेल्फी व फोटो खिंचवाने की लगी रही होड़। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने महाप्रसाद ग्रहण करते वक्त दिखाई उधरता; फोटो खिंचवाने के अपील पर उन्होंने प्रसाद छोड़ उदारता दिखाते हुए श्रद्धालुओं के बीच फोटो खींचवाए तत्पश्चात पुनः उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया; उनकी इस उदारता को देख उपस्थित माननीय गण प्रभावित हुए।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!