सीडीओ की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, स्टैण्ड अप इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैकों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैकों में लम्बित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में बैकों का बहुत बड़ा योगदान है। इसमें रूचि लेते हुए बैंक अधिकारी लम्बित पत्रावलियों का अबिलम्ब निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को भी अधिक से अधिक के0सी0सी0 बनाया जाए तथा फसल बीमा योजनार्न्गत जनपद में कितने कृषकों ने आवेदन किया है और उसके सापेक्ष कितने कृषकों को उसका लाभ दिया गया है, इसका विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाए।
समीक्षा बैठक में वित्तीय समावेशन योजना, की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी बैंक शाखाओं द्वारा जनधन योजना में पात्र एवं जरूरतमंद लोगो के खाते खोले जा रहे है तथा उन्हें बहुत ही कम प्रीमियम पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि से आच्छादित किया जा रहा है। बैठक में जनपद में ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिले की उपलब्धि, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,स्वतः रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना सहित सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकवार आंवटित लक्ष्य एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिंन्हा, उपायुक्त जिला उद्योग राज कुमार शर्मा, डीडीएम नावार्ड मनीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुन्द्रगुप्त मल्ल, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुजीत कुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य विभाग एवं बैंक के सभी जिला समन्वयक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!