झारखंड, जमशेदपुर। नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड ‘नुवोको सीमेंट प्लांट’ के ठीक पीछे वाली बस्ती ‘गदड़ा’ में भाजपा गोविंदपुर मंडल की ओर से ग्रामीण एवं किसानों के साथ बैठकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य सीमेंट कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत विकास कार्य न किए जाने के विरोध में जनता की राय लेना था। बैठक में बस्तीवासियों एवं किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा।
लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा फैलाई जा रहे सीमेंट युक्त हवा से स्थानीय वातावरण प्रदूषित हो चुका है और जल विषाकू हो चुका है। जिसके कारण इस क्षेत्र में सारे पेड़ पौधे पर काफी धूल जम जाती है जिसके कारण पौधों में पेड़ पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं हो पा रही है, पत्तियों में श्वसन करने की क्षमता खत्म होती जा रही है एवं धीरे-धीरे पेड़ पौधे समाप्त होते जा रहे हैं। खेती करना और मवेशियों का रख रखाव काफी मुश्किल हो गया है।
ज्यादातर स्थानीय आबादी इन प्रदूषण युक्त हवाओं एवं उनके द्वारा नाले में छोड़े हुए विषैला पानी से बीमारी का शिकार हो रहे हैं। जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया जैसे बड़ी बीमारी फैल रहे है तथा स्थानीय नाली विहीन सड़क, और मुख्य मार्ग पर जल जमाव आदि से जनता त्रस्त हो चुकी है। गंभीर बीमारी से त्रस्त होकर कई लोगों की जाने जा चुकी है।
बस्ती के बुनियादी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए सभा में उपस्थित जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन-जन की पार्टी है और यह ब्लीचिंग और लाइट को लेकर केवल आंदोलन नहीं करती है। कंपनी ने शीघ्र ही बस्तियों में सीएसआर के अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं किया तो कंपनी के विरुद्ध व्यापक जनआंदोलन और कंपनी का हुड़का जाम जैसे कठोर कदम भारतीय जनता पार्टी उठाएगी।
कंपनी के द्वारा जन-जन तक; जब तक सारी सुविधाएं नहीं पहुंचाया गया तो; तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश हासंदा ने कहा कि भाजपा एक आंदोलन रत पार्टी है मांगने से कुछ नहीं मिलता है आंदोलन करना पड़ेगा और जरूरत पड़ी तो जनता की हितों की रक्षा के लिए कंपनी का हुक्का पानी भी बंद करेंगे।
कम्पनी के सीमेंट से होने वाले प्रदूषण से पूरी बस्ती वासी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं और उनके जीवन कि अवधि गंभीर बीमारी के चलते कम हो गई है। अतः कंपनी को अतिशीघ्र सीएसआर के अंतर्गत सारे कार्य को करना चाहिए। मंडल के अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा की कंपनी को चेतावनी देने के लिए यह बैठक रखी जा रही है। अगर प्लांट प्रशासन नहीं सुधरा तो; पहले मसाल जुलूस फिर कंपनी का गेट जाम किया जाएगा।भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह ने कहा कि कंपनी के अडियल रवैया के कारण भाजपा आंदोलन करनेथ के लिए बाध्य हो चुकी है।
भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र राय एवं विजय तिवारी ने कहा की कंपनी भाजपा को हल्के में ले रही है बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा मेरा पूरा गोविंदपुर मंडल कंपनी के क्षेत्र में आता है परंतु आज तक कंपनी सीएसआर के तहत किसी तरह का कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी आजकल कुछ अपने दलालों के माध्यम से अनर्गल बयान दिलवाकर लोगों को दीगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है परंतु वस्ती बासी भी पिछले कई वर्षों से त्रस्त है और अफवाहों के चक्कर में नहीं आने वाले है।
भारतीय जनता पार्टी अपनी जनता की रक्षा के लिए सदैव खड़ा है। उक्त सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया प्रभारी उदय मिश्रा ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय बस्तीवासी उपस्थित रहे तथा एक स्वर में कंपनी से जवाबदेही तय करने की मांग की। उपरोक्त के दौरान जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश हांसदा, जिला मंत्री पप्पू सिंह, विजय तिवारी एवं जितेंद्र राय, जिला ओबीसी मोर्चा मंत्री अवधेश शाह, मंडल महामंत्री सतीश सक्सेना, राकेश सिंह, उदय मिश्र महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी सिंह, मनन सिह, सरोज इत्यादि सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।