उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि मतदाता सूची को परिष्कृत बनाने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारी से बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि मतदेय स्थलो में अनुभाग/सेक्शन, (राजस्व ग्राम) में मजरा, टोला, पुरवा हो तो उनका नाम लिखकर अलग-अलग अधिक संख्या में नया अनुभाग बनाया जाय तथा मतदाता सूची में अनुभाग बनाते समय यह ध्यान में रखा जाय कि एक परिवार के मतदाता एक साथ रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में किसी व्यक्ति का फोटो आधा, अधूरा व अस्पष्ट, टोपी लगा, चश्मा लगा, सेल्पी का फोटो, आयोग के मानक से छोटा फोटो, बेड पर बैठकर खीचा फोटो, शादी विवाह का खींचा फोटो, रूमाल बाधकर, मास्क लगाकर आदि फोटो मतदाता सूची में यदि लगा हो तो उसको संबंधित मतदाता से फार्म-8 भरवाकर फोटो को तुरन्त बदलवाया जाने की प्रक्रिया की जानी है। उन्होंने कहा कि नये फार्म-6 व 8 जो प्राप्त हुआ है/फार्म लगा फोटो को विशेष ध्यान दिया जाय कि इस तरह का फोटो न लगा हो।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का 100 वर्ष से अधिक आयु अंकित है, उनका प्रत्येक दशा में सत्यापन कराते हुए उनका फार्म-8/फार्म-7 भरवाते हुए कार्यवाही पूर्ण किए जाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं।
इसी प्रकार मतदाता सूची में म0नं0 जीरो, नया मकान, आठ अंक के मकान नं0 इत्यादि अंकित है तो उसका भी सुधार बी0एल0ओ0 के माध्यम से फार्म-8 भराकर किया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से उक्त कार्यों में सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा पुनः संशोधित बूथ लेवल एजेन्टों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *