दिनांकः 09.12.2024
थाना- मोतीपुर
धारा –137(2)/65(2) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट
बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरालाल कनौजिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.12.2024 को नाबालिग के अपहरण के अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त मुस्लिम पुत्र फन्दी निवासी ग्राम अंटहवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को थाना क्षेत्र अन्तर्गत गायघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.12.24 को अभियुक्त मुस्लिम पुत्र फन्दी निवासी ग्राम अंटहवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिस पर अपहृता के पिता द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 596/24 धारा 137(2)/65(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. मुस्लिम पुत्र फन्दी निवासी ग्राम अंटहवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
गिरफ्तारी टीमः
1. उ0नि0 सुरेश चन्द्र गिरि
2. हे0का0 अमरेश कुमार राय
3. का0 अनूप ओझा