अलीगंज से अयोध्या के लिए निकला राम भक्तों का रेला, दर्जनों बसे हुई रवाना

श्रद्धालुओं में रामलाल के दर्शन का दिखा उत्साह, गूंजे जय श्री राम के उद्घोष

विधायक पुत्र ने झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया अयोध्या रवाना

अलीगंज। जनपद से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए 18 बसों को रवाना किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बूढ़े बस में सवार होकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए अयोध्या जाते दिखाई दिए। राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था और वें राम मंदिर के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देते नजर आए।

आपको बता दें कि रविवार की सुबह होते ही अलीगंज क्षेत्र के सभी जगह राम भक्तों की भीड़ खड़ी दिखाई दी। कस्बा अलीगंज व ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु अयोध्या जाने के लिए अपनी-अपनी बेसन की प्रतीक्षा में खडे हुए थे। जहाँ राम भक्तों में अयोध्या जाने और राम लला के दर्शन करने का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। राम भक्तों द्वारा अपनी खुशी को जय श्री राम के उद्घोष के साथ व्यक्त करते हुए देखा गया। अयोध्या जाने वाली बस में सवार महिला जिला महामंत्री आशीष राजपूत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अलीगंज से राम भक्तों को भगवान राम लला के दर्शन करने हेतु करीब 18 बसे रवाना हो रही है। जिसमें बसों में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बूढ़े श्रद्धालु शामिल है। यह पूरा कार्यक्रम 2 दिन का रहेगा। आगामी 27 फरवरी को सभी बसें अयोध्या से वापस दर्शन करा कर अलीगंज पहुंचेंगी। इस दौरान बस में सवार श्रद्धालु राममय दिखाई दिए और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देते नजर आए।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!