श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को नगर में निकाली शोभायात्रा,जय श्रीराम उदघोष से गूंजा नगर पंचायत धर्मसिंहवा

केसरिया साफा बांधकर बड़ी संख्या में राम जन्म भूमि अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुए लोग

संतकबीरनगर।अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम विराजमान होंगे। जिसको लेकर पूरे देश में सनातन प्रेमियों में काफी उत्साह है। इसी के तहत नगर पंचायत धर्मसिंहवा में सांथा खंड अभियान समिति की ओर से सोमवार को नगर में पूजित अक्षत कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में पुरुष श्रद्धालुओं के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।अक्षत कलश शोभा यात्रा नगर के गौरी राई हनुमान मंदिर से शुरू हुई। संघ विभाग प्रचारक अजय नारायण,अभियान प्रमुख शिवाजी शुक्ल ,सह अभियान प्रमुख कैलाश नाथ वर्मा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला प्रचारक राजीव नयन के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ नगर के लोग केसरिया साफा बांध कर जय श्री राम के नारा लगाते हुए कलश यात्रा के साथ चल रहे थे ।अक्षत कलश यात्रा के दौरान जगह जगह लोगों ने पूजन आदि के साथ फूल बरसाए।अक्षत कलश यात्रा में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गाजे बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए जय श्री राम के जयकारों से कस्बा गूंजता रहा। शंखनाद के साथ साथ बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए निकले। जगह-जगह स्वागत और आतिशबाजी की गई। समूचा नगर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। यह कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकलकर नगर पंचायत के मुख्य बाजार थाना रोड होते हुए काली मंदिर, दुर्गा मंदिर से होते हुए कस्बे के हनुमान मंदिर से हैदर अली के घर से वापस मुख्य बाजार (पोस्ट आफिस) से सिकरी शिव मंदिर पर पहुंच कर समापन हुई।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित दिव्य भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने-अपने घरों में दीपावली मनाकर और मंदिरों में पूजन-अर्चन करके मनाएं।शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर धर्मसिंहवा थाने की पुलिस जगह जगह मौजूद रही । कलश यात्रा में मेहदावल विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार जायसवाल, नगर कार्यक्रम सह प्रमुख विपिन वर्मा,अशोक मध्देशिया,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पांडेय, राजेश तिवारी,बृजेश चंद्र त्रिपाठी, सुबोध मध्देशिया,राम प्रवेश शुक्ला,राजू पांडेय, दीन दयाल दूबे, रोहित पांडेय, अभिषेक, सुनील वर्मा, सूरज मध्देशिया, रमेश कुमार मध्देशिया, धर्मराज अग्रहरि, उमेश मोदनवाल, राजेश पाण्डेय,अनिल कुमार, आदित्य गौड़,सुरेश मोदनवाल, प्रमोद जायसवाल,शिवा वर्मा रामानंद विश्वकर्मा, बेचन मोदनवाल,संजय मध्देशिया समेत भारी संख्या श्रद्धालु रामभक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!