संचारी रोगों से बचाव को किया जागरूक निकाली रैली

अलीगंज क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान क तहत मंगलवार को स्कूली बच्चों को संचारी रोगों से वचाव हेतु जागरूक किया गया साथ ही रैली निकाल ग्राम वासियों को जागरूक कियाकंपोजिट माध्यमिक विद्यालय नगला सविता अलीगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही रैली निकालकर ग्राम वासियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में बताकर जागरूक किया।

कृषि अधिकारी रविंद्र कुमार (एटीएम) द्वारा स्कूली बच्चों को संचारी रोग से बचाव की जानकारी दी बताया संचारी रोगों से बचने के लिए हाथों को सही तरीके से धोएं और घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। मच्छरों से बचाव के लिए नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। वही स्कूली बच्चों के साथ नगला सविता में रैली निकली। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया।

गांव में स्वच्छता के तहत नालियों व रास्तों को साफ रखें ताकि मच्छर पैदा नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अनुयोगी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें, पानी को ढक कर रखें। पानी टैंक को खुला न छोड़े और अपने आसपास बेहतर सफाई रखें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करायें। और बताया कि संचारी रोग दूषित भोजन, दूषित जल, कीटनाशक और जानवरों से फैलते हैं। रोग ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें साथ ही टीकाकरण जरूर कराएं।

इस अवसर पर कृषि अधिकारी रविंद्र कुमार (एटीएम), प्रधानाचार्य अशोक के साथ-साथ शिक्षक शिक्षाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!