अलीगंज। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहरेया में बीते दिवस बच्चो में विवाद हो गया था विवाद के चलते घर में घुसकर एक महिला के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम पहरैया निवासी पान देवी पत्नी राजेश कुमार ने कोतवाली अलीगंज में प्रार्थना पत्र दिया बताया गया कि दिनांक 29 मार्च 24 को में घर में अकेली थी।
इसी बीच पड़ोस के बीरेन्द्र पुत्र रामसरन उनके व मेरे बच्चो में झगड़ा हो गया था जिसको लेकर बीरेन्द्र गुस्सा हो गया अपनी माँ शीला देवी मेरे घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए और मेरे साथ मारपीट की मारपीट के दौरान सर व हाथ में चोट आई इलाज के बाद पीड़िता ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश